उत्तर प्रदेश

क्यों ना खुद की एक पहचान बनाए चलो रक्तदान करें और करवाएं

सोनभद्र:शुक्रवार को साईं हॉस्पिटल के कंपोनेंट ब्लड बैंक में निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में दर्जनों छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया। इस दौरान प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं, और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है, फिर भी बहुत सारे लोग है,जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। हम लोगों का यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। अगर आपकी वजह से किसी की जिंदगी बसती है, तो आपको जो संतुष्टि का अहसास होगा उसे शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं है।
• शिविर में डॉ शशांक सिंह ने कहा कि हर 3 माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे आपके शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है, जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती है। अगर आप रक्त दान करेगे तो आपके शरीर में खून के नए कण बनेगे। जिससे आपकी हेल्थ ठीक रहेगी।
• रक्त दान करने से ब्लड प्रेशर सामान्य और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है।
• अगर आप नियमित रुप से रक्तदान करते है तो आप मोटापा से भी बच सकते है। क्योंकि रक्तदान करने से कैलोरी और फैट जल्दी बर्न होता है। इसलिए उस समय रक्तदान सचमुच उस व्यक्ति के लिए जीवनदायी होता है जिससे उसकी जान भी बच जाती है। इसी वजह से रक्तदान करना मानवता का एक प्रतीक है, जो लोगों को जाति, धर्म अलग होने के बावजूद भी एकजुट करता है,
रक्तदान शिविर में साईं हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी तथा साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज आफ नर्सिंग के छात्र-छात्राएं- शबनम, सपना ,निहाल चौधरी , स्टाफ राजन सोनी, रोहित राज, राजू, शिवम दुबे, डॉ0 बृजेश दुबे, अहमद रजा ,महबूब ,फिरोज अहमद,संजय पटेल ,तथा शिक्षिकाएं तथा प्रवीन खान तथा अन्य लगभग छात्र छात्राएं इत्यादि लोगों ने रक्तदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button