सोनभद्र

आबकारी और पुलिस टीम ने अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

उमेश सागर संवादाता

सोनभद्र/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के और थानाध्यक्ष म्योरपुर अश्वनी कुमार त्रिपाठी की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध देशी-अंग्रेजी शराब और एक नाजायज मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता हासिल किया है।बताया गया कि आज बुधवार को विनय कुमार पुत्र गुलाब प्रसाद निवासी ग्राम सागोबाँध टोला बिलहरा थाना-बभनी व रामप्यारे रौनियार पुत्र हरीनारायन रौनियार निवासी ग्राम सागोबाँध टोला जिगन थाना-बभनी ने अवैध देशी और अंग्रेजी शराब लेकर कहीं बिक्री करने जा रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने बलियरी गांव में चेकिंग के दौरान एक नाजायज मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया ।जिसमे अंग्रेजी 8pmफ्रूटी 180ml 40पीस उ. प्र.IB180ml झारखंड 90 पीस एवरेडी गोल्ड 180ml मध्यप्रदेश 12 पीस देशी लेमन ब्लू उ.प्र.200ml पीस टनाका देशी उप्र.300ml 21 पीस मिरिंडा देशी उ प्र.200ml 80 पीस बरामद हुआ है।पुलिस ने दोनो अभियुक्त के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी,चौकी प्रभारी लीलासी संतोष ,उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह,हेड कांस्टेबल भरत यादव,कांस्टेबल विकास पटेल,महिला कांस्टेबल खुशबू सिंह,आबकारी निरीक्षक अनुपम सिंह,हेड कांस्टेबल राजेश दुबे शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button