बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला घायल

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तेंदुआ गांव में शुक्रवार की शाम पशुओं को चारा देते समय बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला घायल हो गई। तेंदुआ गांव निवासी कमला देवी (60) पत्नी महिपतसिंह पटेल को स्वजनों ने घायल स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बताया गया कि वह घर के बाहर सड़क किनारे पशुओं को चारा दे रही थी। उसी समय तेज रफ्तार से बाइक सवार जा रहा था जिससे धक्का लग गया वह गिर पड़ी। उनके सिर में गंभीर चोट आई। कान और मुंह से रक्त स्राव होने लगा।बताया गया कि मौके से बाइक सवार भाग निकला, सूचना पर आगे जाने पर लोगों ने बाइक वाले को पकड़ कर स्थानीय पुलिस चौकी उभ्भा को सुपुर्द कर दिया। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में चिकित्सकों ने घायल कमला देवी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।