एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित

घोरावल(पी डी) शुक्रवार को एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया घोरावल शाखा द्वारा जागरूकता पर एक कार्यक्रम खुटहा के एक विद्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यातायात नियमों के पालन एवं कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी घोरावल उमेश कुमार सिंह तथा घोरावल चौकी के उपनिरीक्षक शिवचरन चौहान रहे। मुख्य अतिथियो द्वारा दो दर्जन की संख्या में वृद्ध असहाय व गरीबों को कंबल वितरित किया गया। खंड विकास अधिकारी द्वारा यातायात नियमों के संबंध में लोगों को जागरुक किया गया। हेलमेट सीट बेल्ट के प्रयोग के साथ यातायात के नियमों का पालन करने से संबंधित बातों को बताया गया। हरी झंडी दिखाकर विद्यालय के बच्चों को भ्रमण कराया गया।
बच्चों ने दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। का नारा देते हुए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर एंटी करप्शन कमेटी आफ इंडिया घोरावल के सदस्य दरोगा सिंह, शिवधनी, मुकेश कुमार, हरेंद्र सोनी, लाल बहादुर यादव, विजय बहादुर, गुलाब सिंह मौर्य, विजय बहादुर पटेल आदि लोग उपस्थित रहे। एंटी करप्शन कमेटी आफ इंडिया के जिला प्रभारी बृजेश कुमार दुबे तथा ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। संचालन कन्हैया लाल मौर्य ने किया।