उत्तर प्रदेश
ट्रक के धक्के से दो युवक गंभीर रूप से घायल

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: गुरुवार की रात कोतवाली क्षेत्र के धुरकरी गांव मे ट्रक के धक्के से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि डोमख़री निवासी रामचक्कल (22) पुत्र राधे और सोनभद्र के मारकुंडी निवासी मनोज (18) पुत्र जन्नू सिंह गुरुवार की रात बाइक से मिर्जापुर की तरफ से आ रहे थे। और अपने घर वापस लौट रहे थे। धुरकरी गांव में किसी ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से निजी साधन से सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।