जंगली जानवरो का आतंक बकरियों को बना रहे हैं अपना निवाला*

डाला सोनभद्र
अनिल जायसवाल
संवाददाता
चोपन थाना डाला पुलिस चौकी वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत जंगली जानवर द्वारा बकरियो के मारे जाने से उसके पालक परेशान व तिंतित हैं।जिन्होें प्रशासन से जानवर को पकड़ने की गुहार लगाया है।क्षेत्र की जंगलो में घात लगाए बैठे जंगली जानवर के हमलो से लोग दहसत में हैं।अबतक ये जानवर बिते चार दिनो में छह बकरियो को ये जानवर मार गिराया है।जिसमें एक बकरी के बच्चे को टांगकर ले भागा है।जानवर द्वारा बकरियो के मारे जाने की घटना लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। डाला चढाई निवासी बकरी पालक विजेन्द्र यादव पुत्र स्व.भृगुनाथ ने बताया कि उनके पास 13 बकरिया थी।जिनमें तीन बकरियो को चार दिन के अन्दर जंगली जानवर ने मार दिया है।तीनो में से एक बकरी का तीन माह का बच्चा था जिसे जानवर उठा कर ले भागा।बकरी पालक बाबू लाल पाल पुत्र जुराखन पाल ने बताया कि उसके पास 13 बकरियां थी जिसमें तीन दिन के अन्दर एक बकरी को जानवर ने मार दिया है।बकरी पालक विजय साहनी उर्फ लल्लू पुत्र स्व.रामबली ने बताया कि उसके पास 20 बकरी थी जिसमें दो बकरियो को जानवर ने मार दिया है।जानवर के हमले से बकरी पालक दहसत में हैं।तीनो पशुपालको ने हमलावर जानवर के बारे में बताया की बकरियो की हाईट से थोड़ा उच्चां है और लंबाई में लगभग चार फीट का है।जो लंबी छलांग लगाकर एकाएक पंजो से बकरियो पर हमला कर देता है।पशुपालको कि निगरानी बकरियो पर रहता है जो तुरंत जानवर को हमला करते देख चिलाने लगते है।जिससे एक बकरी को ही घायल कर भाग जाता है।पशुपालको ने बताया कि देखने में जानवर की सक्ल तेन्दुआ व लकड़बग्घा की तरह है।पशुपालको ने बताया कि हमलावर जानवर को नहीं पकड़ा गया तो उन्हें बकरी पालन ब्यवसाय को बंद करना पड़ेगा।जिला प्रशासन से हमलावर जानवर को पकड़ने की गुहार लगाया है।
इस सम्बंध में प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा प्रखर मिश्रा ने बताया कि तेन्दुआ या ऐसे खतरनाक जानवर इस क्षेत्र में अभी तक तो नहीं है।फिर भी वन विभाग की टीम को भेजकर देखवाया जाएगा।