उत्तर प्रदेशसोनभद्र

आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी का जीवन संघर्ष ही हम सबके लिए एक संदेश है – श्री बी0 सागर व श्री गुड्डू राम

उमेश सिंह,

आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी का जीवन संघर्ष ही हम सबके लिए एक संदेश है – श्री बी0 सागर व श्री गुड्डू राम

सोनभद्र/लोकप्रिय जन प्रिय न्याय प्रिय देश में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी के 15 जनवरी 2021 को 65 वें जन्मदिन पर ,’जन कल्याणकारी दिवस “”के रूप में मनाया गया ।जिसकी अध्यक्षता माननीय नरेंद्र सिंह कुशवाहा जी पूर्व सांसद बसपा ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय माननीय श्री गुड्डू राम चमार जी मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,व माननीय श्री बी0सागर साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल रहे। विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में मा0सत्यनारायण जैसल पूर्व विधायक वह सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,मा0श्री निशांत कुशवाहा जी, श्री श्री नारायण खरवार जी श्री प्रेमनाथ गौतम जी श्री रामविचार गौतम जी सभी सेक्टर प्रभारी गण मिर्जापुर मंडल, श्री कमलेश गौड जी जिला अध्यक्ष रहे ।श्री मान्य गुड्डू राम साहब ने कहा की आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी के संदेश को हम सब को जन-जन तक पहुंचाना है ।संतो महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलकर के परम पूज्य बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर वह मा0 कांशी राम साहब के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर बहुजन समाज पार्टी को पूरे देश में तीसरी ताकत के रूप में स्थापित करने का काम किया आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी ने किया ।तथा चार बार के शासनकाल में पूरे प्रदेश की जनता खुशहाल थी ।व विकास की गंगा बही ।हम सबको आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में सरकार बनाना है इसके लिए जन्मदिन के मौके पर हम सबको यह प्रण लेना है ।चाहिए कि आने वाला समय आपका हो मुख्य अतिथि के रूप में ही माननीय श्री बी 0सागर जी पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,पूर्व सदस्य वाणिज्य कर सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन ने कहा की पूरे देश में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका न्याय प्रिय ,जनप्रिय ,लोक प्रिय पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री रहीं आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी के आज 15 जनवरी 2021को 65वां जन्मदिन के अवसर पर जन कल्याणकारी दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है । मा0 बहन कुमारी मायावती जी के चार बार के शासनकाल में पूरे प्रदेश के हर गली क्षेत्र का चहुँमुखी विकास किया ।एवं समाज के सबसे गरीब तबके के लोगों तक उनके हक हकूक मिले । इस सोच के तहत सर्व जन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित सर्व समाज के हित में सरकार चलाकर कानून का राज स्थापित किया ।आज बहुजन समाज पार्टी देश की तीसरी राजनैतिक बड़ी पार्टी है । जन्म दिन के मौके पर आने वाले चुनाव 2022 में आदरणीय मा0 बहन कु0 मायावती जी को 5 वीं बार मुख्यमंत्री बनाएं।विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यनारायण जैसल साहब ने कहा कि यह सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नीतियों के आधार पर चलाकर आदरणीय मा0 बहन कुमारी मायावती जी ने एक मिसाल कायम किया । इनका जीवन संघर्षो से भरा रहा है ।श्री इंद्रदेव सिंह जी वरिष्ठ बसपा नेता ने कहा कि बसपा के शाशन काल मे सभी अपराधी जेल में थे या कानून के डर से प्रदेश के बाहर भाग गए थे ।श्री अविनाश शुक्ला जी जिला सचिव /प्रभारी विधानसभा रावर्ट्स गंज ने कहा कि सही मायने सभी सम्मानित कार्यकर्ता समर्थक आज के दिन कसम खाएं की संगठन को मजबूत बनाकर प्रदेश में पुनः आदरणीय मा0 बहन कु0 मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाएं ।तभी सर्व समाज का भला होगा। श्री रमेश पटेल जी प्रभारी घोरावल ने कहा कि सोनभद्र में जहाँ लोग पैदल नही चल सकते थे। वंहा पर सम्पर्क मार्ग ,व विजली , सीसी रोड, विकास की गंगा बहाई गई । श्री निशान्त कुशवाहा जी ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है ।जो सर्व समाज मे भाईचारा बनाकर एक नफरत को दूर करने का काम किया । ये सब मा0 बहन कु0 मायावती जी के मानवता वादी सोच का ही परिणाम है। श्री कमलेश गोंड़ जी ने कहा कि अनसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति व सभी वर्गों के उपेछित लोगों के अंदर जो डर की भावना थी । उनके अंदर हिम्मत पैदा करने का काम मा0 बहन कु0 मायावती जी ने किया। इस मौके पर श्री सुभाष खरवार जी पूर्व उपाध्यक्ष आवास विकाश परिषद अपने सैकड़ो साथियों के साथ कांग्रेस छोड़कर घर वापसी बसपा में किया । उन्होंने कहा कि मा0बहन कु0 मायावती जी जैसा नेता पूरे भारत मे नही मिलेगा । उनकी मानवता वादी सोच संतो महापुरषों के बताए रास्ते पर चलकर चार बार की सरकार में सभी लोगों का हित किया। जन्म दिन के मौके पर जिला अस्पताल में डॉ0 पी0 वी0 गौतम जी चिकित्साधीक्षक एवं उप चिकित्साधीक्षक डा0 के कुमार जी के समक्ष मरीजों को कम्बल एवं फल प्रदान श्री गुड्डू राम साहब व श्री बी0 सागर साहब , श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाहा साहब पूर्व सांसद, मा0 श्री सत्यनारायण जैसल साहब पूर्व विधायक जी , एवं श्री अविनाश शुक्ला जी जिला सचिव/ प्रभारी रावर्ट्सगंज जी , ने प्रदान किया । इसके पश्चात बसपा जिला कार्यलय पर सादगी से जन्म दिन मनाया गया ।इस अवसर पर श्री शिवनारायण खरवार जी श्री प्रेमनाथ गौतम जी , श्री रामविचार गौतम जी सभी सेक्टर प्रभारियों ने एवं श्री सत्य प्रकाश पंखा जी प्रभारी दुद्धि व श्री जितेंद्र निषाद जिला सचिव प्रभारी ओबरा ने भी अपने विचार रखे ।अन्य वक्ताओं में फूल मोहम्मद जी, श्री नीरज श्रीवास्तव जी , ऐड0 वीरेंद्र कुमार प्रधान जी श्री पन्नालाल जी, वीरेंद्र मौर्य जी , देवीशरण भारती जी , श्री राजेश धुसिया जी ,श्री संतोष शर्मा जी,सभी जिला सचिव /प्रभारी गण एवं श्री डॉ0 रामऔतार चौहान अध्यक्ष ओबरा ,श्री राजकुमार संघर्षी जी अध्यक्ष घोरावल , श्री रामलखन देहाती जी , श्री देवसाह उरेती जी ,गोपाल गुप्ता जी ,लोकभीराम त्रिपाठी जी कृपाशंकर मौर्य जी एड0 अभिषेक श्रीवास्तव जी , श्री अमन मौर्य जी , श्री वलवंत रंगीला जी, रहे। इस अवसर पर रमेश सहगल जी , रविन्द्र यादव जी ,कौसर अली जी, सूर्यकांत त्रिपाठी जी ,श्री भगवान दास भारती जी , शेषधरपाल जी , शुरेश भारती जी ,कपील मिश्रा जी, श्री चंद्रमणि पटेल जी,श्री कृष्णकुमार गिरी जी, श्री नारद जी, श्री जगजीवन राम जी, धीरज जायसवाल जी, प्यारे भाई सदर श्री राजेश भारती जी जिला वीबीएफ संयोजक आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे । कोरोना काल एवं किसानों के आंदोलन के कारण बड़ी सादगी से जन्म दिन मनाया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button