*वन विभाग डाला व वनवाचर की लापरवाही से सुरक्षित वन का अस्तित्व खतरे में*

वन विभाग डाला रेंज के अधिकारियों द्वारा यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो निश्चित रूप से हरा भरा वन मरुस्थल में तब्दील हो जाएगा
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
डाला वन रेंजर अंतर्गत सिंदुरिया ओबरा मार्ग पर विगत कई वर्षों से वन विभाग द्वारा अपने सुरक्षित 1 की जमीन पर बेशकीमती वृक्ष जैसे शीशम, खैर, सागौन व अन्य पौधारोपण किया गया है कई वर्षों के बाद अब यह बन पूर्ण रूप से हरा भरा हो गया है लेकिन डाला वन रेंज के अधिकारी व वनवाचर की लापरवाही या मिलीभगत से रकबा 1058सुरक्षित वन ढोकैया पहाड़ी से आए दिन सुरक्षित वन से बेशकीमती लकड़ी जैसे शीशम, खैर व अन्य वृक्ष काटी जा रही है
चित्र में आप सब देख व समझ सकते हैं खैर की लकड़ी पडरीपान टोला श्यामलाल पुत्र पुत्र जोखन गौड, दुखी यादव पुत्र रंगई यादव के घर सामने बेस कीमती खैर की लकड़ी पड़ी है सूत्रों की माने तो ऐसे वहां के कई निवासियों के घर में अन्य महंगी लकड़ियां काट कर के रखी गई है और रात में टीचर से सप्लाई किया जाता है वन विभाग द्वारा समय रहते यदि कार्रवाई नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं है कि सुरक्षित वन मरुस्थल में तब्दील हो जाएगा