उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*चोपन,चुनार, शक्तिनगर को मिली टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन* चोपन सोनभद्र अशोक मद्धेशिया संवाददाता रेलवे प्रशासन ने 3 फरवरी से अगले निर्देश तक टनकपुर से विशेष एक्सप्रेस/त्रिवेणी ट्रेन को ट्रेन को चलाने का फरमान जारी किया है। यह ट्रेन मिर्जापुर के अलावा विंध्याचल, चुनार, चोपन चुर्क, सोनभद्र,लूसा, राजगढ़, सत्तेसगढ़ स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। टनकपुर से सिंगरौली को जाने वाली (05074) ट्रेन 3 फरवरी से व सिंगरौली से टनकपुर को जाने वाली (05073) ट्रेन 4 फरवरी से चलेगी। यह ट्रेंन सप्ताह में 3 दिन चलेगी इसी तरह टनकपुर से शक्तिनगर को जाने वाली (05076) 2 फरवरी से तथा शक्तिनगर से टनकपुर को जाने वाली (05 075) 3 फरवरी से चलेगी और यह सप्ताह में 4 दिन आवागमन करेगी। हालांकि यह ट्रेन त्रिवेणी एक्सप्रेस ही हैं जो पूर्व में चलती थी

*चोपन,चुनार, शक्तिनगर को मिली टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन*
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
रेलवे प्रशासन ने 3 फरवरी से अगले निर्देश तक टनकपुर से विशेष एक्सप्रेस/त्रिवेणी ट्रेन को ट्रेन को चलाने का फरमान जारी किया है। यह ट्रेन मिर्जापुर के अलावा विंध्याचल, चुनार, चोपन चुर्क, सोनभद्र,लूसा, राजगढ़, सत्तेसगढ़ स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। टनकपुर से सिंगरौली को जाने वाली (05074) ट्रेन 3 फरवरी से व सिंगरौली से टनकपुर को जाने वाली (05073) ट्रेन 4 फरवरी से चलेगी। यह ट्रेंन सप्ताह में 3 दिन चलेगी इसी तरह टनकपुर से शक्तिनगर को जाने वाली (05076) 2 फरवरी से तथा शक्तिनगर से टनकपुर को जाने वाली (05 075) 3 फरवरी से चलेगी और यह सप्ताह में 4 दिन आवागमन करेगी। हालांकि यह ट्रेन त्रिवेणी एक्सप्रेस ही हैं जो पूर्व में चलती थी