उत्तर प्रदेश
बिजली विभाग ने करमा में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से जमा किए 1लाख 10 हज़ार रुपए

{मुस्तकीम खान,}करमा। बिजली विभाग ने करमा में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से 1लाख 10 हज़ार रुपए बकाया विद्युत बिल जमा कराए। वहीं 5 बकायेदारों के विद्युत बिल जमा न किये जाने की वजह से कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की गयी। 13 अन मिटर्ड उपभोक्ताओं के मीटर लगाए गए। इस मौके पर जेई विनय कुमार गुप्ता, टीजीटू इंद्रजीत, अखिलेश सिंह समेत अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे। उक्त आशय की जानकारी जेई विनय कुमार गुप्ता ने दी है।