बीजपुर में अब चार और कौवे की मौत वर्डफ्लू की आशंका से हड़कम्प

बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र: स्थानीय कांट्रेक्टर कालोनी स्थिति रिंकू श्रीवास्तव के घर के पास शनिवार की दोपहर में अचानक चार और कौवे की मौत से लोगों में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार बाजार स्थिति पहला कौआ बिक्रम जनरल स्टोर के मालिक बिक्रम जायसवाल के घर के पीछे पिछले हप्ते मरा पाया गया था। दूसरा केश आज शनिवार की दोपहर में कॉन्ट्रेक्टर कालोनी में हुआ बताया गया कि कौवों का झुंड उड़ता हुआ आया और अपने आप चार कौवे गिरे और छटपटा कर उन चारों कौवों की मौत हो गयी। कौवों को गिरते हुए देख वहां लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी लोगों ने जब मृत कौवों को देखा तो हड़कम्प मच गया लोग बर्डफ्लू की आशंका ब्यक्त करते हुए मृत कौवों को वहीं ढक कर छोड़ दिए । बताया जाता है कि बीजपुर में कौआ मरने की यह दूसरी घटना है । अब तक यहां कुल पांच कौवों की मौत हो चुकी है। मामले की जानकारी पशु चिकित्साधिकारी को देदी गयी है खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुँचा है। इसबाबत पशुचिकित्साधिकारी डॉक्टर हेमंत कुमार से जब जानकारी ली गयी तो उन्हों ने बताया कि मैं जिले में हूँ कहा कि मुझे घटना की जानकारी अभी मिली है शाम तक मौके पर पहुँच कर करवाई करूंगा । फिलहाल मौके पर अपने स्टॉप को भेजकर मृत कौवों को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहा हूँ।