दुद्धी को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा ने निकाला जुलूस , किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

दुद्धी(रवि सिंह)दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के लोगों ने आज अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किए और दुद्धी को जिला बनाने जाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की ,इसके उपरांत मोर्चा के लोगों ने वहां से पैदल जुलूस निकाल कर तहसील पहुँचे और वहां मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी रमेश कुमार को सौंपा| संघर्ष मोर्चा का जुलूस टाउन क्लब मैदान से निकला जो पैदल चल कर बस स्टेशन पहुंचा तहसील तिराहे से होते हुए संकट मोचन मंदिर तिराहे पर पहुंचा वहां पर जमकर नारेबाजी कर प्रदेश सरकार से दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग किया |उसके बाद जुलूस का हुजूम तहसील परिसर पहुंचा वहां पहुंचकर नारेबाजी कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा उप जिलाधिकारी ने संघर्ष समिति के लोगों को आश्वासन दिया कि उनके मांगों के प्रति जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भेजा जाएगा|
दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि जनपद सोनभद्र अंतर्गत दुद्धी तहसील का बॉर्डर अपने जिला मुख्यालय से करीब 150 किमी दूर है ,जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण बड़ा 6788 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाला जनपद है | प्रस्तावित जनपद दुद्धी चार प्रान्तों से घिरा हुआ सर्वाधिक राजस्व देने वाला आदिवासी बाहुल्य अति पिछड़ा नक्सल ,प्रभावित उद्योग बाहुल्य जिला है | यहां की सामाजिक संस्कृति रहन सहन मैदानी क्षेत्रों सर्वथा भिन्न है |आज की तारीख में उ प्र का कोई भी तहसील अपने जिला मुख्यालय से दुद्धी जितना दूर नही है | उत्तर प्रदेश में हापुड़ ,भदोही ,गाजियाबाद ,चन्दौली जैसे छोटे छोटे जिले उ प्र में बने है | सरल और नजदीक प्रशासन तथा जनता एवं सरकार को पहुँच आसान बनाने तथा सरकार कल्याणकारी योजनाओं की पहुँच आसान बनाने के लिए दुद्धी को जिला बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है|यहां पर ओबरा को तहसील बनाए जाने के बाद प्रस्तावित जिला दुद्धी सभी मानकों को पूरा कर रहा है| दुद्धी की जनसंख्या ,राजस्व ग्राम , न्याय पंचायत आदि सभी जिला बनाने के मानक को पूरा कर रहा है |शासन स्तर पर रिपोर्ट मांगने पर सकारात्मक रिपोर्ट भेजा गया है ,विगत विधान सभा चुनाव में प्रदेश व केंद्र के मंत्रियों व नेताओं ने दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया है और क्षेत्रीय विधायक भी इसी मुद्दे पर चुनाव जीते है|इसलिए सोनभद्र से पृथक कर दुद्धी को जिला बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है|
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि , प्रभु सिंह कुशवाहा , रामपाल जौहरी , ,प्रेमचंद्र यादव ,कुलभूषण पांडेय कैलाश कुमार सिंह,संतोष कुमार आशीष गुप्ता अमरावती देवी शिव शंकर राकेश श्रीवास्तव विष्णु तिवारी राजाराम अजय कुमार उदयलाल मौर्य के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता तथा संघर्ष समिति के लोग मौजूद रहें|