श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के आह्वान पर जनजागरण अभियान यात्रा की शुरुआत

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के आह्वान पर शनिवार को जनजागरण अभियान यात्रा की शुरुआत हुई। जो शिवद्वार धाम मे श्री उमामहेश्वर भोले नाथ के दर्शन व रथ पूजन के साथ शुरू होकर घोरावल नगर मे पहुचा ।नगर मे रथयात्रा घोरावल धर्मशाला से होकर मुक्खा मोड़ से होते हुए शिवद्वार रोड घुमकर थाना घोरावल से सिरसाई रोड से होते हुए बाईपास राबर्टसगंज रोड पर समापन हुआ।इसके बाद रथ शाहगंज के लिए प्रस्थान कर गया। इस दौरान पद यात्रा मे भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल और संघ लोग संयुक्त रूप से सम्मिलित रहें। श्रीराम जन्म भूमि जन जागरण अभियान के जिला प्रमुख ओम प्रकाश दूबे ने कहा कि हिंदू समाज सैकड़ों साल से राम मंदिर निर्माण के लिए उद्वेलित था और इसके लिए लाखों रामभक्तों ने अपना बलिदान दिया है। आज हिंदू समाज का स्वप्न साकार होने जा रहा है। इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उदय नारायण कुशवाहा, जिला मंत्री कैलाश सिंह, जिला अभियान प्रमुख राजीव कुमार, जिला बलोपासना प्रमुख प्रसून मोदनवाल, खंड अभियान प्रमुख रामानंद पांडेय, नंदलाल,हिमांशु, सूर्यमणि तिवारी, मंडल अध्यक्ष घोरावल अरूण पांडेय, मंडल अध्यक्ष शिवद्वार सुनील चौबे, राकेश कुमार उमर, संजय जायसवाल, दीपक यादव, अशोक अग्रहरि, बाबूलाल, कृष्णा नंद मिश्रा, दूधनाथ दूबे समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।