मौत के मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:गुरुवार की देर रात स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ओदार मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से खजुरौल गांव निवासी मनोज पटेल (42) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल स्थिति में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में संतोष सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ शुक्रवार की देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है।बताया गया कि गुरुवार की देर रात मनोज अपने घर लौट रहे थे। ओदार मोड़ के पास पहुंचे कि लापरवाही पूर्वक चला रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी के द्वारा थोड़ी देर बाद उन्हें सड़क पर तड़पते देखा गया। घटना की जानकारी होने पर स्वजन वहां पहुंचे। घायल स्थिति में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में मौत हो गई। मृतक की एक पुत्री तथा 3 पुत्र है। उन्होंने अपनी पुत्री की शादी क्षेत्र के नेवारी गांव में तय की थी ,जो आगामी 2 मई को रखी गई है। शुक्रवार को वह नेवारी गांव मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी लेकर जाने वाले थे।