सोनभद्र:भूत प्रेत के चक्कर मे प्रधान व उसके भाई के द्वारा धारदार हथियार से महिला की हत्या

– सोनभद्र के पन्नू गंज थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव में भूत प्रेत के चक्कर मे गांव के प्रधान व उसके भाई के द्वारा धारदार हथियार से महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सीएससी तियारा इलाज के लिए लाया गया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बताया कि बभनगवा गांव में महिला तेतरी देवी पर गांव के ही विजेंद्र प्रसाद के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया और इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आला कत्ल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि मौके पर ला एन्ड आर्डर जैसी कोई समस्या नहीं है।
मृतक महिला तेतरी देवी पत्नी राम भजन उम्र 50 वर्ष निवासी किरहुलिया वह अपने मायके बभनगवा आई हुई थी कि वहां पर ग्राम प्रधान व उसका भाई विजेंद्र भूत प्रेत के चक्कर में महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई भूत प्रेत का यह चक्कर लगभग 1 वर्षों से चल रहा था आरोपियों का ऐसा मानना था की महिला के द्वारा भुत-प्रेत किया जाता है जिससे प्रधान के परिवार के लोग परेशान चल रहे है जिसको देखते हुए प्रधान व उसके भाई के द्वारा महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रामदुलारे ( मृतक महिला का भाई)
इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर ए पी वर्मा के द्वारा बताया गया कि महिला के गर्दन के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसकी वजह से काफी अधिक ब्लीडिंग होने की वजह से महिला की मौत हो गई।
डॉ ए पी वर्मा (चिकित्सक जिला अस्पताल सोनभद्र)
VO- इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पन्नू गंज थाना क्षेत्र के बभनगवाँ गांव में तेतरी देवी नाम की महिला के ऊपर बिजेंद्र व उसका भाई धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोट आई और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई यह घटना भूत प्रेत के अंधविश्वास में कारित की गई है पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है मौके पर लायन आर्डर जैसी कोई भी समस्या नहीं है।