उत्तर प्रदेशसोनभद्र
आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के मतगणना केंद्र के रूप में श्री राम डिग्री कॉलेज को चिन्हित किया

सत्यपाल सिंह,म्योरपुर ,सोंनभद्र,
सोनभद्र में दुद्धी उपजिलाधिकारी श्री रमेश कुमार द्वारा म्योरपुर ब्लॉक के रास्पहरी में स्थित श्री राम डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया गया,उनके द्वारा बताया गया कि आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के मतगणना केंद्र के रूप में श्री राम डिग्री कॉलेज को चिन्हित किया गया है , आप को बताते चले कि म्योरपुर ब्लॉक का मतगणना केंद्र पूर्व में म्योरपुर स्थित बिरला इंटरमीडिट कॉलेज हुआ करता था ,परंतु इस बार अधिक कमरो की आवश्क ता को देखते हुए श्री रासपहरी स्थित श्री राम डिग्री कॉलेज होगो ग्राम पंचायत चुनाव का मतगणना केंद्र के रूप में चिंहित किया गया है, जिसमे मतदान के पश्चात मत पेटियां इस केंद्र पर जो स्ट्रांग रूम बनेगा उसमे रखा जाएगा ,और ईसी केंद्र पर मतगणना होगा ,आईये सूनते है मीडिया को इस संबंद में उपजिलादिकारी ने क्या बताया