उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*चोपन टीम बनी फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
सोनभद्र जिले के अम्बेडकर स्टेडियम ओबरा में हो रहे डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को चोपन बनाम बिना फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। जिसमे चोपन फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल दाग दिए। जबकि बिना फुटबॉल क्लब मात्र एक गोल ही कर पाई। चोपन की तरफ से तीनों गोल अलग-अलग खिलाड़ियों ने किया। प्रियांशु विश्वकर्मा, प्रियांशु सिंह और आकाश यादव ने एक-एक गोल किए। चोपन की टीम पहले हाफ से ही बिना की टीम पर हावी रहे। जिसकी वजह से चोपन की टीम फाइनल विजेता रही। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्रियांशु सिंह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। जबकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रियांशु विश्वकर्मा को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा नगर पंचायत की अध्यक्षा प्राणमती देवी रही और विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद नियुर सर रहे। जिन्होंने पूरे मैच में खिलाड़ियों व आयोजकों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। वर्तमान समय में खेल में भी जॉब की असीम संभावनाएं है, जरूरत है खिलाड़ियों को तराशने की है। मौके पर विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को सील्ड के साथ गिफ्ट देकर नवाज़ा गया। चोपन की तरफ से टीम का होसला बढ़ाने के लिए विनीत पांडेय, नफीस कुरैसी, कृष्कान्त और शुभम सिंह मौजूद रहे। इनकी मौजूदगी में चोपन टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर चोपन का मान बढ़ाया। वही चोपन फुटबॉल टीम के कोच शशि चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे जिले में अच्छे फुटबॉल खिलाड़ियों की कमी नहीं है खासतौर से चोपन में अच्छे खिलाड़ी मौजूद है पर सही समय पर और सही गाइडलाइंस देने की ज़रूरत है। इससे पहले भी चोपन की फुटबॉल टीम पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में अपने खेल का लोहा मनवा चुकी है। कमेंटेटर की भूमिका संकट मोचन झा ने निभाया। जिनके कमेंटेटरी से लोग फुटबॉल मैच के बीच मे उत्साह भरते नज़र आये। विजेता टीम के खिलाड़ियों का चयन अलग-अलग जिलों में आगे होने वाले डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के लिए होगा। जिसमें बहुत से खिलाड़ियों का चयन राजकीय फुटबॉल टीम में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button