शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी- संजय यादव

म्योरपुर में 21वां अन्तर्राजिय कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)स्थानीय खेल मैदान पर आयोजित 21वा अन्तर्राजिय कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव ने रविवार को फीता काट किया। मंच पर मुख्य अतिथि का मालार्पण कर स्वागत किया गया। कमेटी के उपाध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा मुख्य अथिति को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल को भाई चारे के साथ खेलना चाहिए जो बढ़िया खेलता है वही जीतता है खेल में जीत हार लगी रहती है कहा कि बल्लेबाज के पास एक ही बाल खेलने के लिये होता है जबकि बॉलर के पास एक ओवर में छः बाल होते है उन्होंने कहा खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है ।मै आयोजन समिति यंग बॉयएज़ क्रिकेट क्लब को इस टूर्नामेंट कराने के लिये धन्यवाद देता हूं मुख्य अतिथि ने कमेटी को 10 हजार रुपये आर्थिक सहयोग दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल ने किया मंच संचालन इम्तियाज अहमद खान ने किया ।इस मौके पर गौरीशंकर सिंह,दीपक सिंह,सुजीत कुमार सिंह,जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल,होरीलाल पासवान,मोनू जायसवाल,अमरकेश सिंह,दिनेश गुप्ता,कमेटी कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह गोड़,उपाध्यक्ष पंकज सिंह,इरफान अहमद खान,अमित रावत, अभिषेक अग्रहरी,रजत कुमार,शुहेब अंसारी,दीपक अग्रहरी,प्रकाश अग्रहरी,तारीख रजा,सफदर,सुहैब,रितेश जायसवाल,अंकुर तिवारी,साकिर,मनीष सोनी, अंकित रावत आदि मौजूद रहे।