उत्तर प्रदेश

युवक के हमले के मामले में दो गिरफ्तार,मुकदमा दर्ज

सोनभद्र:राबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर में शनिवार को गौरव शुक्ला पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापे की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध दो युवकों को हिरासत में ले लिया।
शनिवार को ब्रह्मनगर में मनबढ़ों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से वार कर राबर्ट्सगंज के विकास नगर निवासी गौरव को गंभीर रूप से घायल कर दिया और इसके बाद भाग निकले। वहीं जिला अस्पताल से डॉक्टर ने गौरव की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया था। हालांकि अब घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घायल के भाई सौरभ शुक्ला की तहरीर पर राबर्ट्सगंज निवासी सागर सोनकर, रोहित सोनकर, अरुण सोनकर और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वादी का आरोप है कि हमलावर उसके भाई का मोबाइल और 48 हजार रुपये भी लेकर चले गए। उधर दूसरे दिन फोर्स के साथ कोतवाल अंजनी कुमार राय और चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने हमलावरों को पकड़ने के लिए आंबेडकर नगर, कांशीराम आवास, उत्तर मोहाल, पकरी, पुसौली समेत कई गांवों में छापे की कार्रवाई कर संदिग्ध दो युवकों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए युवकों के बारे में पता लगाया जा रहा है कि मारपीट में वे लोग शामिल थे या नहीं। नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। इस संबंध में कोतवाल का कहना है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button