प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करमा द्वारा 141 मच्छरदानी का बितरण

करमा (मुस्तकीम खान करमा)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पगिया, तियारा,पटेहरा में रविवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करमा के डा0डी एन दत्ता,जिला उपाध्यक्ष भाजपा व धर्मेन्द्र शर्मा भाजपा मण्डल अध्यक्ष करमा द्वारा 141 मच्छरदानी का बितरण किया गया। जिसमें पगिया मे161,तियरा मे50 तथा पटेहरा मे35ग्रामीणों को मच्छर दानी दी गयी ।
मच्छर दानी वितरण के दौरान बताया कि मच्छर दानी के प्रयोग से पहले कुछ सावधानी रखने की आवश्यकता है ।प्रयोग करने से पहले इसे धूप दिखाई जाय ।तभी प्रयोग में लाया जाय।इससे मच्छर से छुटकारा मिलेगा। इसे तीन वर्षों तक साफ ना करें, इसे बच्चे मुँह से न लगाये । क्योंकि यह मच्छर दानी को बनाये जाते समय कीटनाशक पदार्थों का प्रयोग किया जाता है मुहं से लगाने या चाटने से दिक्कत हो सकती है आप स्वस्थ रहें, निरोगी काया हो।सरकार की ऐसी मंशा है। इस अवसर पर रबिन्द्रबहादूर सिंह, समाज सेवी विपिन तिवारी,मंजू गिरी, गुडिया तिवारी, धर्मेन्द्र शर्मा,और गांव के लोग उपस्थित रहे।मच्छरदानी के वितरण से ग्रामीण जन खुशी जाहीर की है।