घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम

सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परासी के समीप बीते दिनों मंगलवार को स्कॉपियो ने सायकिल सवार युवक को धक्का मार दिया जिसमें सायकिल सवार राजकुमार पुत्र(23वर्ष)तिलकवासी घायल हो गए। बताया गया कि राजकुमार(23) निवासी खटोली मंगलवार को सायकिल से कही गए थे। और काम करके वापस लौट रहे थे। परासी के समीप अचानक मोड़ पर स्कॉर्पियो सामने आ गया। और दोनो में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में राजकुमार घायल हो गए। राहगीरों व पुलिस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया हालत को गंभीर देख डॉक्टर ने इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया वाराणसी में इलाज में सुधार नहीं हो पाया जिसके कारण रविवार की सुबह राजकुमार की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजनों ने वाराणसी में मृतक का पी एम कराया गया l शाम को गांव में शव पहुचते ही गांव में मातम छा गया मृतक के एक 10 माह की बच्ची है मृतक के परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है इसकी जानकारी लोढ़ी ग्राम पंचायत के प्रधान शमशेर बहादुर सिंह ने दी l