अपडेट::ऑर्केस्ट्रा संचालक को अज्ञात ने मारी गोली,आरोपी फरार

सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलोली गांव में ऑर्केस्ट्रा में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। गोली की घटना से घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। आनन-फानन में लोगों ने युवक को अस्पताल भेज दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों से वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोनभद्र के सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलौली गांव में सोमवार की सुबह ऑर्केस्ट्रा में गोली चलने से मनोज शर्मा(23) घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
वही उपचार के बाद घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ कर रही है
पुलिस ने बताया कि गांव के ही युवक के घर में रविवार को आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम मे ऑर्केस्ट्रा हो रहा था। सोमवार की भोर में नर्तकी नृत्य कर रही थी। उसी वक्त किसी ने फायरिंग कर दी और गोली ऑर्केस्ट्रा संचालक मनोज के पैर में लग गईं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ कोतवाल अन्जनी कुमार राय, एस ओ अशोक यादव व फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर तत्काल घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
सीएमएस डॉ पीबी गौतम कहा कि गोली लगने से घायल मनोज को रेफर कर दिया गया है