उत्तर प्रदेश

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत बांटे गए कंबल,खेल सामग्री

म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में सोमवार को म्योरपुर के बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज परिसर में आयोजित कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से गरीब,असहायों महिलाओं को कम्बल, बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग/स्टेशनरी व युवाओं को खेल सामग्री आदि वितरण किया गया।पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे *07 दिवसीय कम्युनिटिंग पुलिसिंग कार्यक्रम अभियान* के तहत में आज सोमवार को क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव व म्योरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज म्योरपुर के प्रांगण में स्थानीय गरीब/असहाय लोगों एवं महिलाओं को कम्बल-100 अदद, बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग/स्टेशनरी-50 अदद व युवाओं हेतु वॉलीबॉल/नेट-10 अदद आदि सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया एवं लोगों से अपील की गयी कि भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों/समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त लोगों को पुलिस/प्रशासन की विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।कार्यक्रम का संचालन आशीष अग्रहरी ने किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक दयाशंकर विश्वकर्मा ,अमरकेश सिंह,एस आई मिट्ठू प्रसाद सहित जितेंद्र गुप्ता सहित स्थानीय पुलिस व अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button