राम मंदिर निधि समर्पण अभियान का उद्घाटन मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया

-:क्षेत्र ग्राम विकास प्रमुख श्री चंद्र मोहन जी के कर कमलों द्वारा अभियान का हुआ औपचारिक शुरुआत।
जिला प्रचारक नितिन जी एवं अभियान प्रमुख संदीप कुमार ने प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया।
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:मिनी काशी के रूप में आध्यात्मिक नगरी का स्वरूप ले चुके कस्बा दुद्धी के संकट मोचन मंदिर पर राम मंदिर निधि समर्पण कार्यालय की औपचारिक शुरुआत मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम माता सीता एवं हनुमान जी के चित्र पर क्षेत्र ग्राम विकास प्रमुख ,( पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) श्री चंद्र मोहन जी द्वारा निधि समर्पण कार्यालय की शुरुआत की गई। दुद्धी एवं आसपास के लोगों ने हिंदू धर्म के आस्था का प्रतीक अयोध्या धाम पर समर्पण भारत के कोने कोने से किया जा रहा है जिससे सबकी सहभागिता कराई जा सके दुद्धी क्षेत्र भी धार्मिक आस्था के रूप में महत्वपूर्ण और अग्रणी भूमिका में सदा रहा है। जिला संघचालक श्याम जी सिंह गौतम, जिला प्रचारक नितिन जी राम मंदिर निधि समर्पण अभियान प्रमुख संदीप कुमार, पालक नंदलाल जी , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजन चौधरी, डी सी डी एफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरी , डीसी बीएफ डायरेक्टर संजू कुमार तिवारी ,जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार मिश्रा, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ,भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुमार, राज्यपाल द्वारा मनोनीत सभासद दिलीप कुमार पांडे य , भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला पदाधिकारी चमेली देवी कलावती देवी , अरविंद कुमार आलोक कुमार, सनी कुमार, सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे और अभियान को सफल बनाने का आह्वान सभी का किया गया।