उत्तर प्रदेश
प्रेरणा कैंटीन का फीता काटकर शुभारंभ

घोरावल(पी डी)सोनभद्र स्थानीय तहसील परिसर में आज सोमवार को प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ फीता काटकर तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल सोनभद्र के अध्यक्ष जय सिंह एडवोकेट ने किया प्रेरणा कैंटीन उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण मिशन योजना के तहत सहेली आजीविका महिला एवं स्वयं सहायता समूह सोनभद्र द्वारा संचालित है इस दुकान की प्रो० सुशीला देवी है इस दुकान के कूल जाने से परिसर में चाय पीने का पानी सुलभ हो सकेगा इस समुह की अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर राम अनुज धर द्विवेदी राजेंद्र कुमार पाठक श्री प्रकाश सिंह राम नरेश विश्वकर्मा कमला कान्त पाठक व प्रियंका खुर्शीदा गीता देवी रूकमीना सोनी देवी पुष्पा आदि मौजूद रहीं।