गौशाला बना शमशान घाट, दो गायो की और मौत,मृतकों की संख्या 9

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:घोरावल ब्लॉक के केवली गांव में स्थित गौशाला मे सोमवार की भोर में 2 गायों की और मौत हो गई। गत दिनों 7 गायों की मौत होने के बाद जिम्मेदारों के कान में जू रेंगा। इस घटना से जनपद में मची खलबली के बाद सोमवार को आला अधिकारियों की नींद खुली। सोमवार को असुविधाओं की मार झेल रहे वृहद गो संरक्षण केंद्र में कुछ नाम मात्र की सुविधाएं बढ़ाई गई जो पर्याप्त नहीं है। सोमवार को आश्रय स्थल में आधा दर्जन की संख्या में सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी बजाते देखे गए। अभी तक इस कड़ाके की ठंड में हीटर अथवा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है जिससे वहां आश्रित गायों को इस कड़ाके की ठंड में राहत मिल सके।एक चिकित्सक के सहारे इतनी तादाद में पशुओं का उपचार तथा वहां गायों की रखवाली देखभाल के लिए लगाए गए दंपत्ति कितनी सेवा कर सकते हैं यह प्रश्न का विषय है। बृहद गौ संरक्षण केंद्र में रखे गए बेजुबान में से अभी हाल में 7 गायों की मौत हो गई थी। और मौके पर 2 गायों की हालत बेहद चिंताजनक थी।
उप जिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह ने केंद्र का जायजा लिया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात पशु डॉ जय सिंह ने बताया कि एआरएम के यहां से गायों को ढंकने के लिए बोरा आया है। उन्होंने बताया कि सोमवार की भोर में बीमार दो गायों की मौत हो गई। जिन्हें कैंपस के भीतर बने हुए शव निस्तारण गड्ढे में दफनाया गया।