ओबरा इंटर कॉलेज को नहीं होने देंगे बन्द : अमरेश यादव

-कॉलेज परिसर प्राइवेट को देने की साजिश
-जरूरतमंद बच्चों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त
-कॉलेज पर छात्रों का प्रदर्शन
ओबरा(अशोक कन्नौजिया) :ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर को प्राइवेट स्कूल को सौंपे जाने के विरोध में राजकीय पीजी कॉलेज के छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष अमरेश यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष अमरेश यादव ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए इंटरमीडिएट स्तर तक का एक ही विद्यालय शासन स्तर से कार्य कर रहा है, उसे भी अब बन्द करने की साजिश चल रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थर्मल परियोजना की स्थापना के वक्त बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं पर बाद में उससे मुकरना आम बात हो गई है। ओबरा सी परियोजना की स्थापना के पूर्व जन सुनवाई में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क आदि के बड़े-बड़े दावे किए गए। जबकि ओबरा की जनता के लिए कोई व्यवस्था नहीं दी गई है। कोयले की राख से उत्पन्न प्रदूषण से परेशान जनता शासन-प्रशासन की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी। इंटर स्तर तक की कम खर्च में एक मात्र ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज है, जिसे बन्द करने की साजिश कर बिजली व कॉलेज प्रबंधन तानाशाही रवैया अपना रही है। प्रारम्भ में कॉलेज का कुछ परिसर प्राइवेट स्कूल को दिया गया, जिसमें सुविधा सम्पन्न लोगों के बच्चों का ही प्रवेश हो पाता है। ओबरा, बिल्ली, खैरटिया, बर्दिया, चकाड़ी, भलुआ टोला, रिक्सवा टोला, बाड़ी, गड़ई डीह, सिंदुरिया, गुड़र, कड़िया, परसाई, फफराकुण्ड, कर्री, ओबरा गांव सहित छह दर्जन गांवों के जरूरतमन्दों बच्चों की शिक्षा दीक्षा ओबरा इंटरमीडिएट कॉकेज पर ही निर्भर है। ओबरा इंटर कॉलेज परिसर को किसी भी प्राइवेट विद्यालय को सौंपने की कोशिश का हम सभी सभी विरोध करेंगे। प्रदर्शन में छात्र संघ अध्यक्ष सतीश यादव छात्र नेता मुकेश जायसवाल, विकास कुमार , अंकित रामप्रताप ,अनिल , कृष्णा कुमार ,नंदकुमार ,मुस्कान , आकांक्षा श्रीवास्तव ,आयुषी पांडेय , खुश्बू गुप्ता, खुशी कुमारी पांडेय ,ज्योति,रोशनी इत्यादि ओबरा इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं प्रदर्शन में मौजूद रहे।