उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग::घर के पीछे भ्रूण मिलने से मचा हड़कम,मौके पर पहुँची पुलिस

● चुर्क चौकी क्षेत्र में आज लगभग 11:30 बजे मृतक अवस्था में मिला नवजात बच्चा
● देखने से लगभग एक या 2 महीने के बच्चे का प्रतीत हो रहा है भ्रूण
● सुचना पर मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़
● स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डॉयल 112 को दी
● सूचना के बाद चुर्क चौकी पुलिस मौके पर पहुंची
● शव की कब्जे में पुलिस ने दफ़नवाया
● घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की हो रही चर्चा
● घटना की जानकारी जैसे ही नगर वासियों को मिली तो लोगों का जमावड़ा लगने लगा
● चुर्क चौकी क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 का मामला