उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*न्यूज़ अपडेट* *ट्रक की चपेट में आने से चोपन गांव निवासी महिला की मौके पर मौत*

हिि
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर आज सुबह लकड़ी का गट्ठर लेकर आ रही चोपन गांव निवासी बचऊ चेरो की पत्नी जो सेंट्रल स्कूल वाले सड़क से लकड़ी का गट्ठर सिर पर लेकर मुख्य हाईवे सड़क पार कर रही थी कि तभी डाला की ओर से आ रही ट्रक के चपेट में आने पोस्ट ऑफिस के बगल में मछली मंडी के पास घटनास्थल पर मृत्यु हो गया ।
स्थानीय लोगों के सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ उस ट्रक का नंबर यूपी 65 ए टी 948 जिसका लास्ट अंक मिटा हुआ है देखने से 3 या 5 नजर आ रहा है असली नंबर क्या है यह तो रजिस्ट्रेशन देखने के बाद ही क्लियर होगा जिसको पुलिस अपने साथ थाने ले गई हैं ट्रक चालक मौका देख कर घटनास्थल से ट्रक छोड़कर फरार हो गया।