उत्तर प्रदेश

मूलभूत समस्याओं को लेकर आवाज की बुलंद किया प्रदर्शन

सोनभद्र: कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा 11 सूत्री मांग व क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर सदर एसडीएम डॉ केएस पांडेय को सौंपा ज्ञापन इस दौरान जिलाध्यक्ष इटक हरदेव नारायण तिवारी ने बताया कि मारकुंडी घाटी के नीचे रेणुका नदी पार एक सलखन के पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों में बसे लाखों आदिवासियों की मूलभूत समस्याओं जो आजादी के बाद से वंचित है मुख्य बाजारों चिकित्सकों तथा पहुंचने के लिए आवागमन का साधन ना होना कक्षा पांच एवं कक्षा 8 की शिक्षा के बाद लगभग 100 मीटर के एरिया में शिक्षा व्यवस्था का ना होना स्थानी कल कारखानों में रोजगार से वंचित रहना पहाड़ी क्षेत्र के मजदूरों के आत्मनिर्भर अन्य से संबंध होने हेतु तालाबों बांध का निर्माण आदि न किए जाने को लेकर संगठन प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ हुई वार्ता बनी कार्यवृत्त के अनुपालन न होना आदि समस्याओं के समाधान हेतु जिला अधिकारी नामित ज्ञापन दिया गया है वही महामंत्री हरदेव कुमार पांडे जिला महामंत्री शमीम अख्तर खां के नेतृत्व में प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय नामित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया वही श्री तिवारी ने बताया कि ओबरा के पास रेणुका नदी स्वीकृत पूल आदिवासियों के विकास हेतु एवं ओबरा डैम की सुरक्षा के दृष्टिगत शासन स्तर पर नया स्टीमेट सेतु निगम द्वारा शासन को भेजा गया है शीघ्र पुल का निर्माण किए जाने का नहर ग्राम पंचायत नदहरी घाट पर बीजू नदी में पुल का निर्माण किए जाने से तमाम क्षेत्रों में विकास कार्य होंगे वही श्री तिवारी ने बताया कि तैयार ब्लाक म्योरपुर मैडम गांव में राजकीय मॉडल इंटर मीडिएट कॉलेज के अध्यापकों की नियुक्ति कर पठन-पाठन का कार्य किए जाने ग्राम पंचायत बेल्हाडीह पनारी कनहरा जुगेल बिल्ली मारकुंडी के बाड़ी गांव इंटर कालेज तथा ग्राम पंचायत जुबेल के गरदा बैलगाड़ी पर सोई हाई स्कूल खोले जाने जब तक विद्यालय संचालित नहीं हो जाते वक्त बच्चों के पढ़ने हेतु ओबरा डाला पिपरी चौपाल तथा निशुल्क बस चलाए जाने सहित दर्जनों समस्याओं को लेकर 11 सूत्री मांग पत्र दिया गया यथाशीघ्र समस्याओं का निस्तारण किए जाने अगर कार्रवाई नहीं की गई तो इस क्षेत्र की जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी इस मौके पर श्यामानंद पांडेय, हरि शंकर गौड़, सत्यम मिश्रा ,राजेश देव पांडेय, रामविलास दुबे, सुभाष भारती ,दूधनाथ खरवार ,श्याम सुंदर शर्मा, बृजेश मौर्य ,रामलाल भारती, राकेश गौड़ ,रमेश शर्मा, प्रहलाद गुप्ता, मुकेश चेरो सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button