मझौली बेलडण्डी ,झारो व रजखड़ लौवा नदी में जगह जगह बालू खनन कर खोदे दिए बाउली

झारो खुर्द के कथित खननकर्ता के खिलाफ ग्रामीण ने लगाई सीओ से गुहार
अवैध खनन को मना करने पर झगड़ा करने पर रहता है उतारू
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के अंतर्गत झारो खुर्द गांव में लौवा नदी से अवैध खनन जोरों पर है , नदी में ताबड़तोड़ खनन करके खननकर्ताओं ने नदी में जगह जगह बाउली व तालाब खोद दिया है| वर्तमान में मझौली बेलडण्डी ,झारो व रजखड़ से गुजरी लौवा नदी में अवैध खनन अवैध खनन जारी है खननकर्ता दिन भर नदी में बालू छनवाते है और रात भर ट्रैक्टरों पर लोडिंग करके उसकी आपूर्ति उच्च दामों पर कर रहे है| जहां अवैध खनन व ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट से लोग सो नहीं पा रहे है वहीं नदी किनारे किसानों के खेत भी नदी में मिल जा रहे है | अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई लेकिन मझौली बेलडण्डी ,झारो , दुमहान व रजखड़ में लौवा से अवैध खनन रुक नहीं रहा है| ग्रामीण रामसिंह , रामदेव , लालचंद आदि खेतों को कोड़कर खननकर्ता लौवा नदी का अस्तित्व मिटा रहे है| झारो के ग्रामीण रामदेव ने पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी को शिकायती पत्र देकर लौवा नदी में हो रहे अवैध खनन रुकवाने का मांग उठाया है , दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि झारोखुर्द निवासी बबन दयाल निवासी झारो का रहने वाला है जो रोज उसके खेत लौवा नदी से रात दिन बालू का अवैध खनन कर रहा है ,मना करने पर धमकी देता है , हम ग्रामीण जनता मना कर करके थक गए लेकिन वह नहीं मानता है| ग्रामीण रामदेव ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से उक्त कथित खननकर्ता के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है|इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव का कहना है कि मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक दुद्धी को सौंपी गई है , दूसरे पक्ष को बुलाया गया है|