शानदार प्रदर्शन के बाद रॉबर्ट्सगंज ने की जीत हासिल

सोनभद्। चतरा ब्लॉक स्थित नई बाजार में चल रहे मैच के दौरान रविवार को यंग स्टार क्लब और कोन के बीच मैच खेला गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तौर पर मौजूद पंचशील मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के प्रबंधक द्वारा दोनों कैप्टन के बीच टॉस करा कर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर गेम का शुभारंभ कराया गया जिसमे रावटसगंज की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए मोहित शानदार 71 रन की बदौलत रावटसगंज का 12 ओवर में 123 रन बना जांबाज बल्लेबाजी करनी हुई कोन की टीम ने 12 ओवर समाप्त होने तक कुल 110 रन ही बना सकी और रविवार का मैच रावटसगंज ने जीता और इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहित को घोषित किया गया। इस दौरान
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रावटसगंज के प्रबंधक पवित्र मौर्य द्वारा प्रदान किया गया स्वर्गीय राम सागर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में एसआरएस कप में रविवार के मुख्य अतिथि पवित मौर्या को आयोजक एवं कमेटी सदस्यों के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पंकज पटेल, ग्राम प्रधान बबलू खान ,डॉ ऋषि राज ,डॉक्टर अखिलेश मौर्य , डॉ अशोक गुप्ता, पिंटू व अन्य लोग उपस्थित रहे।