परीक्षा केंद्र के संबंध में आपत्ति शिकायत के लिए प्रधानाचार्य कर सकते हैं प्रत्यावेदन 30 तक

सोनभद्र:जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या शासकीय अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को सूचित किया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का सॉफ्टवेयर द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण के पश्चात केंद्रों की सूची उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर छात्र आवंटन सहित पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है। उक्त परीक्षा केंद्रों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सूचना पट्ट पर भी आपके अवलोकनार्थ चस्पा किया गया है। परीक्षा केंद्र सूची का भली-भांति अवलोकन कर परीक्षा केंद्र के संबंध में यदि कोई आपत्ति शिकायत हो तो इस संबंध में युक्तियुक्त कारणों सहित संबंधित प्रधानाचार्य अपना प्रत्यावेदन ई-मेल, डाक के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को 30 जनवरी तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सोनभद्र में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित इसके बाद कोई प्रत्यावेदन ग्राहय नहीं होगा।