दो बाइक आमने सामने भिड़ी चार घायल

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रन्नू गांव में एक ग्रामीण राधेश्याम के घर के सामने आज दोपहर 3 बजे दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी जिससे चार लोग घायल हो गए ,सभी घायलों को 108 एम्बुलैंस की सहायता से दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर माँ विलासकुंवर 55 वर्ष पत्नी रामदास , पुत्र त्रिलोकी 30 वर्ष पुत्र रामदास निवासी बघाडू व पोता रमाशंकर 10 वर्ष पुत्र त्रिलोकी तीनों एक बाइक पर सवार होकर किसी हित नात के यहां मेहमानी में तुर्रीडीह जा रहें थे, कि सामने से आ रहे बाइक सवार मनीष पुत्र भरतलाल निवासी रन्नू अपने रफ्तार बाइक से मेहमानी में जा रहे लोगों की बाइक में टक्कर मार दी जिससे वे सड़क से किनारे खेत में गिर गए, जिससे महिला विलासकुंवर का दायां पैर में गंभीर चोट आई जिससे पैर सूज गया, त्रिलोकी का दायां पैर के अंगुलियों में गंभीर चोट आई है,वहीं दस बालक को हल्की फुल्की चोट आई है , वहीं दूसरा बाइक सवार 16 वर्षीय मनीष को हल्की फुल्की चोट आयी है| चारों का उपचार सामुदायिक अस्पताल दुद्धी पर चल रहा है|