आजाद कप 2021 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खाख ने गुरेठ को हराकर जीता फाइनल मुकाबला

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:प्राथमिक विद्यालय आजाद कप 2021 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चल रही दो दिवसीय आजाद कप 2021 वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे गुरुवार को सेमीफाइनल व फाइनल प्रतियोगिता हुई।
प्रथम सेमीफाइनल मैच आजाद क्लब गुरेठ और तुलापुर की टीमों के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में आजाद क्लब गुरेठ ने तुलापुर को लगातार दो सेटों में 25-19 व 25-18 से हराया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल खाख और तुलापुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें तुलापुर द्वारा खाख की टीम को वाक ओवर दे दिया गया। और इस तरह खाख की टीम विजयी रही।
इस प्रकार फाइनल मुकाबला आजाद क्लब गुरेठ व खाख की टीमों के बीच हुआ। जिसमें खाख ने 25-10, 25-17 व 25-16 से वॉलीबॉल प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि डॉ अरूण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ श्रीराम सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम ट्राफी व नगद पुरस्कार दिया। वहीं खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मैच में कोहरथा, गुरेठ, एलाही, तुलापुर, कन्हरा समेत एक दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया।
कमेंटेटर की भूमिका रामानंद पांडेय व अशोक सन्यासी ने निभाई। वहीं स्कोरर की भूमिका में अभिषेक सिंह व शुभम पांडेय रहे। रेफरी की जिम्मेदारी गुलाब सिंह व नीलेश तिवारी ने अदा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक तीरथराज, केपी मौर्या, बजरंग दल के विभाग संयोजक राजीव कुमार, अर्जुन सिंह, आनंद प्रकाश पटेल, राजकुमार गुप्ता,भाजपा के जिला मंत्री कैलाश सिंह,ठाकुर प्रसाद, लोलर सिंह, संतोष सिंह, श्रीपति त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, बृजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।