उत्तर प्रदेश
आदिवासी महासम्मेलन 30 जनवरी को नगवा में

*एक बापू,प्रतिमा का आवरण*
दुद्धी(रवि सिंह)-सोनभद्र:तहसील क्षेत्र दुद्धी के नगवा ग्राम में आदिवासी महासम्मेलन का आयोजन 30 जनवरी को प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गाँधी मैदान पर आयोजित हो रही है।इस कार्यक्रम के माध्यम से बापू की प्रतिमा का भी अनावरण होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ,अतिविशिष्ठ अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम नरायन सिंह(विनीत सिंह)व विशिष्ठ अतिथि विधायक रामानुज गंज बृहस्पति सिंह खरवार होंगे ।उक्त जानकारी आदिवासी स्वराज्य स्तम्भ के संस्थापक महेशानन्द भाई ने दी।