सीएचसी परिसर से बाइक चोरी

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: घोरावल सीएचसी परिसर से शनिवार को बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के डोहरी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव की पत्नी चंचला श्रीवास्तव पीएचसी शाहगंज में एएनएम पद पर कार्यरत हैं। राजेंद्र शनिवार को दोपहर करीब एक बजे पत्नी के साथ सरकारी काम से बाइक up 64 w 5597 द्वारा सीएचसी में आए। यह बाइक शाहगंज थाना क्षेत्र के दुगौलिया निवासी रमाकांत की बताई गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम कार्यालय के पास बाइक खड़ी कर उन्होंने लॉक कर दिया और पत्नी के साथ कार्यालय में चले गए। आधे घंटे बाद जब वह वापस लौटे तो वहां बाइक नही मिली। उन्होंने आस पास बाइक की तलाश की लेकिन बाइक नही मिली। इस सम्बंध में उन्होंने घोरावल पुलिस चौकी को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताया गया कि सीएचसी परिसर से पहले भी बाइक तथा साइकिल चोरी की घटनाए हो चुकी है।