सोलर हाई मास्ट लाइट की4 बैटरी चोरी होने से दहशत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय नगर पंचायत के दायरे में लगे हुए सोलर हाई मास्ट लाइट की बैटरी चोरी होने से नगर वासियों में चोरी की दहशत हो गई है। नगर के मुक्खा रोड पर कब्रिस्तान के नजदीक लगे सोलर हाई मास्ट लाइट की 4 बैटरी चोरी हो गई। शनिवार की शाम जब लाइट ऑटोमेटिक नहीं जली तो आसपास के लोगों ने ऊपर खंभे को गौर से देखा तो प्लेट से बैटरी में लगने वाले वायर कटे हुए लटक रहे थे। और जमीन पर बैटरी के ढक्कन गिरे हुए और तेजाब का असर दिखाई पड़ा। खंभे पर चढ़कर देखा गया तो बैटरी गायब थी। इसके अलावा मुक्खा मोड़ प्राइवेट जीप स्टैंड के नजदीक एक सोलर प्लेट के खंभे की बैटरी विगत दिनों चोरी हो गई है। नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल के घर के नजदीक शनिवार की देर रात इसी तरह खंभे पर से बैटरी चोरी हो गई। उन्होंने इसकी सूचना रविवार को अधिशासी अधिकारी को दी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चैतन्य कुमार तिवारी ने बताया कि नगर के कई खंभे में लगी सोलर प्लेट की बैटरी चोरी होने की सूचना रविवार को मिली है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।