धंधरौल बांध पर हुआ बर्ड फेस्टिवल का आयोजन

रामगढ़(विनय सिंह चंदेल)सोनभद्र वन प्रभाग सोनभद्र के प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह के सौजन्य से विश्व बेटलैंड दिवस के अवसर पर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन चुर्क रेंज के धंधरौल बांध पर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बर्ड के बारे में लोगो को जागरूक करने बचाव एवं उनकी सुरक्षा के उद्देश्य से किया गया था। इस मौके पर भारी संख्या में विरधी इंटर कालेज के बच्चों ने बर्ड से संबंधित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय ,तृतीय स्थान पाने वाले छात्र को प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह द्वारा मेडल प्रदान किया गया तदुपरांत लंच पैकेट का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर रामगढ़/चुर्क रेंजर सतेंद्र कुमार सिंह रेंजर मांची देवेंद्र बहादुर सिंह रेंजर पटना मुन्नालाल सिंह के साथ वन विभाग के अन्य कर्मचारी विद्यालय के अध्यापक एवम सैकड़ों ग्रामीड मौजूद रहे।