उत्तर प्रदेश
*सड़क हादसे मे किशोर की मौत।*

*सड़क हादसे मे किशोर की मौत।*
सलखन(सरफुुद्दीन) चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पटवध में मंगलवार को सुबह 11:30 बजे के करीब राबर्ट्सगंज की तरफ से आरही तेज रफ़्तार बाइक ने इस पार से उस पार जा रहा बालक को धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मा सोनी उम्र (10) वर्ष पुत्र छोटे सोनी निवासी पटवध वहीं घटना की सूचना पर पहुँचे आक्रौशित लोगो को पुलिस ने समझा कर शान्त कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।