उत्तर प्रदेश

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए जी जान से जुटे कार्यकर्ताओं

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए जी जान से जुटे कार्यकर्ताओं 

सोनभद्र (वली अहमद सिद्दीकी)भाजपा की वर्चुअल जन संवाद रैली काशी एवं गोरखपुर क्षेत्र की सम्पन्न
मा0 नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर वर्चुअल जनसंवाद रैली को केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संबोधित किया, जनपद सोनभद्र के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्रीमान अजीत चौबे जी के नेतृत्व में हजारो की संख्या में सोनभद्र के लोगों ने सहभाग किया वर्चुअल जनसंवाद रैली के जिला संयोजक ओमप्रकाश दूबे ने बताया कि रैली को सफल बनाने हेतु जिला कार्यालय पर कंट्रोल रुम बनाया गया था विनोद पटेल, मनोज सिंह, राज वर्मा, संदीप शुक्ला, प्रशांत जायसवाल, के नेतृत्व में 105 आई0टी0 के कार्यकर्ता अनवरत 10 दिन से वर्चुअल रैली से जुड़नें हेतु कार्यकर्ताओं को जानकारी देते रहे अपने सम्बोधन में श्री तोमर जी ने कहा की मा0 नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश दुनिया में अपनी मजबूत स्थिति निर्माण करने में समर्थ सिद्ध हो सका है अन्त्योदय के विचारों से अनुप्राणित भाजपा सरकार मजदूर, किसान, व्यापारी, शिक्षा, उद्योग, टेक्नोलाॅजी, रक्षा, उत्पाद में नित नई उंचाईयों को छू रही है और निश्चित रुप से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मंें भारत मजबूत व समर्थशाली हो सका है, भारतीय जनता पार्टी जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद से ऊपर उठकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नितियों पर चलने वाली पार्टी है कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुये आपने कहा की मा0 प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर आप सब लोग आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जी जान से जुड़ जायें कोरोना जैसी वैश्विक आपदा में मानव समाज में कोई पिड़ित या अभाव ग्रस्त न रहने पाये ये हम सब देशवासिंयों की जिम्मेदारी बनती है सहयोग की भावना से एक दिन हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर लेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मा0 स्वतंत्र देव सिंह एवं उपमुख्यमंत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्या जी ने भी रैली को संबोधित किया।
वर्चुअल रैली में जिलाध्यक्ष अजित चौबे विधायक (400) अनिल कुमार मौर्या, (401) भूपेश चौबे, (402) संजीव कुमार गोैंड़, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल पूर्व सांसद कुँ0 छोटेलाल खरवार, पूर्व विधान परिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी, पूर्व विधायक तिरथराज, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, ओंकार केशरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, रुद्रदेव दूबे, रविंद्र नाथ पाठक, भाजपा जिला कार्यसमिति के पदाधिकारीगण

चेयरमैन बिरेंद्र कुमार जायसवाल, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती प्राणमती देवी, गोविंद यादव अनूप तिवारी व मोर्चा, प्रकल्प, प्रकोष्ठ के सभी जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण विचार परिवार से संबद्ध सभी सांस्कृतिक धार्मिक सामाजिक संगठन, विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, दुर्गापूजा समिति, रामलीला समिति, कांवरिया संघ सहित, तमाम व्यापारिक संगठन, सहित सोनभद्र के 1475 बूथ, 285 सेक्टर, 21 मण्डल, 4 विधानसभा से आज लगभग हजारों लोग जूम एप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, एफ.एम. रेडियो, यूट्यूब से जुड़कर मंत्री जी के विचारों को सुनें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button