उत्तर प्रदेश
अज्ञात बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल

बीजपुर(बग्घा सिंह) बीजपुर रेनुकूट मार्ग पर नकटू पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार की रात्रि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नकटू पेट्रोल पम्प पर कार्यरत बिजेन्द्र बहादुर सिंह सड़क को पार कर रहा था कि इसी बीच बीजपुर से रेनुकूट की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। जिसमें बिजेन्द्र बहादुर का पैर टूट गया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव ने घायल को तत्काल एनटीपीसी रिहन्द के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया।