उत्तर प्रदेश

 साप्ताहिक बंदी का नही दिख रहा असर अधिकतर दुकानें खुली

 साप्ताहिक बंदी का नही दिख रहा असर अधिकतर दुकानें खुली

शासनादेश व जिलाधिकारी महोदय का आदेश बेअसर नित्य की भांति बंदी के दिन भी चोपन बाजार में दुकानें खुली नजर आए श्रम विभाग सुस्त व्यापारी मस्त

चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत चोपन क्षेत्र अंतर्गत बैरियर से लेकर प्रीत नगर तक कुछ दुकानों को छोड़कर अधिकतर दुकानें सोमवार साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुली पाई गई यह दुकाने नगर के बड़े पैसे वाले धनाढ्य बड़े व्यवसाईयो की दुकानें है जिन्हें ना शासन से डर है ना ही शासनादेश का असर है सूत्रों की माने तो यह सब श्रम विभाग के उदासीनता और सुस्ती के कारण है साप्ताहिक बंदी के दिन श्रम विभाग

का एक भी कर्मचारी चोपन में घूमते नजर नहीं आता अगर आए भी तो कहीं खुद ही दुकानें पाई गई तो डरा धमका कर चालान काटने के नाम पर दुकानदारों से सुविधा शुल्क लेकर चलते बनते हैं जिसके कारण बड़े दुकानदारों को कोई असर नहीं होता और वह सब मनमाने तरीके से साप्ताहिक बंदी के दिन भी अपनी दुकान खोल कर बिना डर भय के चलाया करते हैं जिस पर श्रम विभाग को गंभीरता से विचार करते हुए शासनादेश को देखते हुए कड़ाई से पालन कराना अति

आवश्यक है शासनादेश के नियमानुसार जबकि जनपद में अन्य नगरों में साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें बंद रहा करती हैं लेकिन यहां के दुकानदारों को कोई डर नहीं है इसलिए वह बेपरवाह होकर पूरे सप्ताह अपनी दुकान खोलते हैं और धन कमाने में लगे रहते हैं यहां तक की वर्करों का भी इस दिन शोषण होता है सरकार भी अपने साप्ताहिक बंदी रखती है मजदूरों का कौन करे कार्रवाई यह चिंता का विषय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button