उत्तर प्रदेशसोनभद्र
डाला क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन पर नहीं रोक खुलेआम चल रही है गोरादह से अवैध बालू की उठान

डाला क्षेत्र
अनिल जायसवाल (संवाददाता)
डाला क्षेत्र में वन विभाग की मिलीभगत से गोरादह टोला से नदी के किनारे से रातों-रात ट्रैक्टर के द्वारा कई चक्कर बालू का उठान किया जा रहा है जिसमे डाला वन रेंज के कर्मचारी अधिकारी अनदेखी कर रही है डाला क्षेत्र मे बालू के खनन से प्रतिदिन लाखों के राजस्व का घोटाला किया जा रहा है