उत्तर प्रदेश

धार्मिक रीति-रिवाजों से 127 जोड़ों की हुई शादी

सोनभद्र : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को राब‌र्ट्सगंज स्थित डायट परिसर में धार्मिक रीति-रिवाजों से 127 जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई। विवाह में अग्निदेव को साक्षी मानकर वधू ने सात और वर ने चार वचन लिए। दूल्हा-दुल्हन को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने दांपत्य जीवन की सुखद कामना के लिए आशीर्वाद दिया। शादी समारोह की जिम्मेदारी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह पूरे टीम के साथ संभाले हुए थे। धार्मिक पूजा, जयमाल, सिदूरदान, शादी के सात फेरे कराकर शादी सम्पन्न कराई। शादी समारोह में भोज का भी आयोजन किया गया। विवाह में बरात आई, बरात का स्वागत किया गया, वर व वधू पक्ष के लोगों का सेवा सत्कार प्रशासनिक अधिकारियों ने किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकारी खर्चे पर 127 जोड़ों की शादी करायी गई। उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि शादी के लिए कन्या को 35 हजार रुपये बैंक खाते में जमा कराया गया वहीं 10 हजार रुपये की सामग्री (बिछिया, कपड़ा, पायल चांदी के तथा सात बर्तन), छह हजार रुपये कार्यक्रम आयोजन के लिए खर्च किया गया है। ये मिले सामान

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 127 जोड़ों को एक जोड़ी बिछिया चांदी की, एक जोड़ी पायल चांदी की, एक गद्दा, एक कंबल, दो बेडशीट, दो तकिया, एक बक्सा, एक मोबाइल, एक टेबल फैन, एक तीन लीटर का कुकर, एक डीनर शेट स्टील का, एक श्रृंगारदान, एक लेडीज घड़ी, एक दीवाल घड़ी, एक कलश, एक साड़ी, पैंक व शर्ट का कपड़ा, चुनरी आदि सामान भेंट किया गया। यह रहे उपस्थित

सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी, एसडीएम सदर डा. कृपा शंकर पांडेय, बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल, डीपीआरओ विशाल सिंह, जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी ऋतुराज सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, डीपीओ अजीत सिंह, एआर कोआपरेटिव टीएन सिंह आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button