वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. सेराज हुसैन को पार्टी ने दी जिम्मेदारी

सोनभद्र। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सेराज हुसैन को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव व मिर्जापुर,भदोही के प्रभारी प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम द्वारा नियुक्त किए जाने पर सोनभद्र कांग्रेस जनों में खुशी देखी जा रही है।खबर मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व उनके समर्थकों का बधाई का ताता लगा हुआ है। विदित हो कि श्रीहुसैन पिछले कई सालों से संगठन मे कई पदों पर कार्य कर चुके हैं।श्री हुसैन युवक कांग्रेस के नगर शाहगंज उपाध्यक्ष, शाहगंज अध्यक्ष, जिला सचिव,अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन, विंध्याचल मंडल का चेयरमैन व जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के कमेटी में तीन बार महासचिव भी रह चुके हैं ।इनके मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी लोगों ने बताया कि श्री हुसैन का संगठन में एक अलग पहचान है।बराबर जनता की समस्याओं को लेकर भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों के खिलाफ गरीब जनता की आवाजों को हमेशा संघर्ष करते हैं। ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपने से की उम्मीद जताई जा रही है की संगठन को मजबूती मिलेगी। इनके मनोनयन से आम जनमानस भी खुश है। श्री हुसैन ने कहा मिर्जापुर भदोही का दौरा 9 फरवरी से करेंगे। जमीनी कार्यकर्ताओं को मेरा प्रयास रहेगा उनको कांग्रेस से जुड़कर संगठन को मजबूती दिलाने में पीछे नहीं हटेंगे।