जहरखुरानी के शिकार परिवार की मदद::आनंद पटेल दयालु

सोनभद्र ओबरा:अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में मोहन जो बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अपने परिवार के साथ रहते हैं वहां पर 2 फरवरी को शाम के समय खाने में नशे की दवा मिलाकर देने से पूरा परिवार बेहोश हो गया और घर में रखा हुआ पैसा और ज्वेलरी चोरी कर ली गई है हताश परिवार ने अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु से मदद की गुहार लगाई मदद करने पहुंचे आनन्द पटेल दयालु ने 50 किलो चावल की मदद की और अन्य सभी लोगों से निवेदन किया कि सभी सामाजिक और राजनीतिक व्यक्ति इनकी थोड़ी थोड़ी मदद करें जिससे इनकी कुछ मदद हो सके मुख्य रूप से रविंद्र यादव प्रदेश सचिव छात्र मंच अपना दल एस, जावेश वानी जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, संतोष कनौजिया और धीरेंद्र प्रजापति मौजूद रहे