उत्तर प्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भीषण गर्मी में हाथ के पंखे से मरीज कर रहे हैं गुजारा

विगत 2 सालों से अस्पताल परिसर में लगा एलईडी टीवी शोपिस मे लटक रहा

(दुद्धी/ सोनभद्र) दुद्धी कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में इन दिनों लगभग 8 व 10 महीने से मरीज भर्ती वार्ड में व अन्य स्थानों पर विद्युत पंखे शोपीस में लगे हुए हैं जब इनकी जमीनी हकीकत की जानकारी हासिल की गई तो पता चला कि( बेने )हाथ के पंखे के सहारे डिहाइड्रेशन के पेशेंट को उनके साथ आए सहयोगी हाथ के पंखे को हिला रही हैं जब मरीजों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम यहां भर्ती हैं पेट दर्द सिर दर्द व अन्य बीमारी का इलाज चल रहा है जब हाथ के पंखे से गर्मी दूर करने की बात पूछी गई तो मरीज सुखमणिया ने बताया कि जब से हम यहां भर्ती हैं । मरीज वार्ड में तीन पंखे चल रहे हैं और तीन नहीं चल रहे हैं जिससे मजबूरन भीषण गर्मी में अकबकाहट/घबराहट हो रही है तो क्या किया जाए चुकी दुद्धी आदिवासी बाहुल्य बहुल क्षेत्र है यहां के आदिवासी अशिक्षित व कम पढ़े लिखे होने के वजह से अपनी पीड़ा को किसी से बयां नहीं कर पाते हैं और मजबूरी में हर दर्द को सहकर रह जाते हैं। ज्ञात हो विगत 2 वर्षों पहले इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक के पद पर आए डॉ o आर जी यादव ने अस्पताल की तस्वीर बदल दी थी अस्पताल के परिसर में सुंदर सुंदर फूल , मनमोहक पौधे सुंदरीकरण एवं मरीजों के मनोरंजन हेतु एक एलईडी टीवी भी आंतरिक रोगी भवन के मुख्य गेट के अंदर लगवा दिया था जिससे मरीज के साथ आए परिजन एवं मरीज यदि अपने आप को चिड़चिड़ापन व बोरियस महसूस करे तो थोड़ा इंटरटेनमेंट हो जाए लेकिन उनके यहां से स्थानांतरण होने के बाद सारे पेड़ पौधे फूल पत्ती सुंदरता पर ग्रहण लग गया और आज भी अस्पताल परिसर में लगा एलईडी शोपीस बनकर रह गया स्थानीय लोगों की पीड़ा को देखते हुए आरजी यादव की उत्कृष्ट सराहनीय कार्य को याद करते हुए कहा एक अधीक्षक ऐसा भी आए थे जिन्होंने अस्पताल की चार चांद लगाकर रौनक में बदल दी और अब के अधीक्षक ऐसे आए हैं जिन्हें सिर्फ अपने अधिकार का कार्य बोध है परंतु एक नैतिक व सामाजिक व देश हित में सहयोग कर रहे व्यक्ति की श्रेणी में कोई जिम्मेदारी नहीं है जिसका जीता जागता स्वरूप सीएचसी दुद्धी में फैला दूर व्यवस्था दिखा रहा है स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित शासन प्रशासन को समस्या के बारे में ध्यान आकृष्ट करते हुए समाधान करने हेतु व सीएससी को संपूर्ण रुप से चिकित्सक सुविधा एवं साधन युक्त अस्पताल संचालन कराने हेतु मांग किया है जिससे सरकार द्वारा दिए गए जनकल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाएं सुविधाएं आम आदमी तक निर्बाध होकर निरंतर पहुंच सके। इस समस्या के संबंध में जब अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी पोस्टिंग अभी कुछ दिनों पूर्व हुई है इससे पहले जो चिकित्सक यहां पर कार्यरत थे उन्होंने विद्युत कर्मी जो अस्पताल की विद्युत व्यवस्था को देखता है उसका कुछ महीने की मानदेय नहीं मिला जिसके कारण लापरवाही हुई है !मैंने अस्पताल परिसर के सभी खराब पंखे बनवाने हेतु निर्देश कर दिया हैं जल्दी सभी पंखे बन जाएंगे एवं अस्पताल की दूरव्यवस्था ठीक हो जाएगी.. .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button