उत्तर प्रदेश

दुद्धी टाउन क्रिकेट बोर्ड के पूरी टीम ने पूर्व सचिव अच्छू खान साहब को दी श्रद्धांजलि

दुद्धी टाउन क्रिकेट बोर्ड के पूरी टीम ने पूर्व सचिव अच्छू खान साहब को दी श्रद्धांजलि 

दुद्धी(रवि सिंह)दुद्धी टाउन क्रिकेट बोर्ड के पूरी टीम ने पूर्व सचिव अच्छू खान साहब को दी श्रद्धांजलि। बता दे ” टाऊन क्रिकेट क्लब दुद्धी ” को बुलंदियों तक पहुचाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सबके चहेते मिलनसार मृदुभाषी पूर्व सचिव अच्छू खान साहब मूल निवासी प्रयागराज जिले के रहने वाले अच्छू खान साहब म्योरपुर रोड़ दुद्धी में कठिन परिश्रम से इक छोटी सी दुकार चलाते थे , और दुद्धी में लगभग 40 वर्ष का सफर जिंदगी का 1 बच्ची और पत्नी के साथ उन्होंने बिताया , क्रिकेट जगत से लगाओ होने के कारण उन्हें टाऊन क्रिकेट क्लब का लंबे अरसे तक सचिव के पद पर रहे और दुद्धी में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बहुमूल्य योगदान दिया

कल जब नित्य की भांति वह दुकान खोलने गए तो अंदरूनी तकलीफ महसूस होने के कारण समय से पूर्व दुकान बंद कर घर चले गए और सायंकाल सीने में दर्द की शिकायत मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी परिजनों द्वारा लाया गया जहां जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर — ने हृदय गति रुक जाने के कारण मृत घोषित कर दिया । इस बात की खबर लगते ही दुद्धी क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई

आज जनाब अच्छू खान जी का श्रद्धांजलि शोक शभा किया गया टाउन क्लब दुद्धी के अध्यक्ष सुमित सोनी के नेतृत्व में हुआ।।जिसमें सलीम खान,महबूब खान,सुनील जयसवाल,रजत,गौरव सोनी,सुनील गुप्ता,ग़ांधी खान,इरफान,पंकज ,रितेश ,जामी ,धीरज,सोनू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button