उत्तर प्रदेश
शांतिभंग में 6लोगों का चालान
शांतिभंग में 6लोगों का चालान
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: पुलिस ने बुधवार को 6 लोगों का शांतिभंग में चालान किया। विसुंधरी गांव निवासी चौथी चौहान पुत्र झिंगन चौहान व मनोज चौहान पुत्र चौथी चौहान के खिलाफ एनसीआर दर्ज था। पुलिस ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। वही खजुरौल गांव में राजेश कुमार मौर्या, राजकुमार मौर्या व दिनेश कुमार मौर्या एवं दूसरे पक्ष से धर्मराज ने पुरानी रंजिश को लेकर आपस में विवाद व मारपीट कर लिए। पुलिस ने बुधवार को राजेश कुमार, राजकुमार, दिनेश व धर्मराज को पकड़कर कोतवाली ले आई। इन सभी को अशांति उत्पन्न करने के मामले में शांति भंग की धारा में सचालान कर दिया।